नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) एस्सार ऑयल यूके लि. ने मंगलवार को स्टेन इवार बाई को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किये जाने की घोषणा की। कंपनी की ब्रिटेन में स्टैनलो में रिफाइनरी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनके पास तेल और ऊर्जा क्षेत्र में 28 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने यूरोप, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया में काम किया है।
एस्सार ऑयल यूके के गैर-कार्यकारी चेयरमैन प्रशांत रूइया ने कहा, ‘‘एक संगठन के रूप में हमारी नजर यूके कारोबार में वृद्धि और दीर्घकालीन रूप से उसे मजबूत बनाये रखने के साथ बदलाव लाने पर है। हम निम्न कार्बन ऊर्जा अर्थव्यवस्था और ब्रिटेन के लिये भविष्य की ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने की ओर बढ़ रहे हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने में स्टेन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।’’
स्टेन ने कहा कि समाज अच्छे और स्वस्थ ऊर्जा समाधान चाहता है।इसके लिये रचनात्मक और ठोस पहल की आवश्यकता होगी।
भाषा रमण मनोहर
मनोहर