फेडरल बैंक ने महामारी में रोजगार गंवाने वाले केरल के 400 लोगों को अस्थायी नौकरियां दीं

फेडरल बैंक ने महामारी में रोजगार गंवाने वाले केरल के 400 लोगों को अस्थायी नौकरियां दीं

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

(लक्ष्मी देवी)

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी के दौरान रोजगार गंवाने वाले लोगों की मदद के लिए फेडरल बैंक ने एक विशेष पहल की है। बैंक ने केरल में अपनी शाखाओं में ऐसे 400 लोगों को 18,000 रुपये मासिक वेतन पर अस्थायी नौकरियां उपलब्ध कराई हैं।

फेडरल बैंक के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अजित कुमार केके ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन लोगों को ‘कोविड वार्डन’ का पद दिया गया है। इनका काम शाखाओं में आने वाली भीड़ को संभालना और उन्हें मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराना है।

केके ने कहा आजीविका उपलब्ध कराने से संबंधित यह परियोजना अगस्त, 2020 में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत शुरू की गई थी। यह अब भी जारी है।

उन्होंने कहा कि यह अस्थायी रोजगार है, पूर्णकालिक नौकरी नहीं है।

उन्होंने कहा कि बैंक इन लोगों को 18,000 रुपये मासिक का वेतन दे रहा है। इन लोगों के वेतन पर पिछले 10 माह में छह करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर