फेडरल बैंक का तिमाही लाभ 8 प्रतिशत गिर कर 408 करोड़ रुपये

फेडरल बैंक का तिमाही लाभ 8 प्रतिशत गिर कर 408 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) फेडरल बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 404.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 8.2 प्रतिशत कम है।

बैंक के अनुसार अवरुद्ध ऋणों (एनपीए) में कमी के बावजूद कुछ मदों के लिए ऊंचा प्रावधान करने के कारण लाभ में कमी हुई है।

शेयर बाजारों को सोमवार को दी गयी नियामकीय सूचना के अनुसार, इस दौरान बैंक की कुल आय 3,941.36 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही की 3,738.22 करोड़ रुपये की आय से बेहतर है।

इस बार तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए घट कर उसकी सम्पत्तियों (दिए गए बकाया ऋणों) के 2.71 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह अनुपात 2.99 प्रतिशत था।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घट कर 0.60 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 1.63 प्रतिशत था।

एनपीए में गिरावट के बावजूद बैंक को कर और आकस्मिक मदों के लिए 420.62 करोड़ रुपये के प्रावधान करने पड़े, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 160.86 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से भी अधिक है।

भाषा मनोहर सुमन

सुमन