वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों के जीएनपीए में सुधार होगा: रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों के जीएनपीए में सुधार होगा: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को कहा कि बैंकिंग प्रणाली में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) मार्च 2022 तक घटकर 7.1 प्रतिशत रह जाएंगी, जो वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में 7.6 प्रतिशत थीं।

इक्रा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उच्च वसूली के कारण एनपीए में कमी होगी और ऋण वृद्धि में भी तेजी आएगी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘जीएनपीए और एनएनपीए (शुद्ध एनपीए) के 31 मार्च, 2022 तक घटकर क्रमश: 6.9 से 7.1 प्रतिशत और 1.9 से 2.0 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है।’’

रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2021 में जीएनपीए 7.6 प्रतिशत था और अनुमान जताया गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में यह बढ़कर 9.8 प्रतिशत हो जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय