गोदरेज इंडस्ट्रीज की रसायन इकाई गुजरात में करेगी 600 करोड़ रुपये का निवेश

गोदरेज इंडस्ट्रीज की रसायन इकाई गुजरात में करेगी 600 करोड़ रुपये का निवेश

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 06:48 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रसायन इकाई ने गुजरात के वलसाड में क्षमता विस्तार के लिए अगले चार साल में 600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (रसायन प्रभाग) ने इसके लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान के अनुसार, “एमओयू के तहत कंपनी वालिया में महत्वपूर्ण विस्तार पर अगले चार वर्षों में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना सकती है। इससे लगभग 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।”

कंपनी ने कहा कि एमओयू से वालिया में विस्तार का मार्ग खुलेगा। वहां गोदरेज इंडस्ट्रीज के पास पहले से ही एक विनिर्माण इकाई है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज (रसायन) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल शर्मा ने कहा, “यह रणनीतिक सहयोग वृद्धि, नवोन्मेष और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण