Gold rate today: सोने की कीमत 1.31 लाख रुपये के नए शिखर पर, चांदी के दाम में भारी गिरावट

Gold hits new peak of Rs 1.31 lakh: सोना 1.31 लाख रुपये के नए शिखर पर, चांदी 3,000 रुपये टूटी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 07:08 PM IST

Gold hits new peak of Rs 1.31 lakh

HIGHLIGHTS
  • बुधवार को सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
  • सोना 4,218.32 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर
  • आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के कारण मजबूती

नयी दिल्ली: Gold rate today, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। चालू त्योहारी मौसम के बीच खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के कारण यह मजबूती को देखने को मिली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

हालांकि, चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपये नीचे गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। मंगलवार को यह चांदी की कीमत 6,000 रुपये बढ़कर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी।

बुधवार को सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

Gold hits new peak of Rs 1.31 lakh, एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बुधवार को सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिसकी वजह वैश्विक कीमतों में आई भारी तेज़ी तथा घरेलू भौतिक एवं निवेश मांग का बढ़ना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, रुपये में तेज़ी ने घरेलू बाज़ार में बढ़त को सीमित करते हुए एक अहम बाधा का काम किया, लेकिन कुल मिलाकर तेज़ी का रुख़ मज़बूत बना हुआ है, और व्यापारियों को त्योहारी सत्र की लिवाली के चरम के बीच इसके जारी रहने की उम्मीद है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में, हाजिर सोना 4,218.32 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और पीएल कैपिटल के निदेशक संदीप रायचुरा ने कहा, ‘‘सोना अब हमारे दूसरे लक्ष्य 4,200 डॉलर प्रति औंस तक पहुँच गया है, जो अनुमान से कहीं ज़्यादा तेज़ है। चीन की निरंतर खरीदारी ने सोने और इसके दीर्घकालिक आधार पर तेज रहने के भरोसे को फिर से जगा दिया है।’’

उन्होंने कहा कि ईटीएफ और अन्य उभरते बाजारों में रिजर्व बैंक की खरीदारी लगातार जारी है।

विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 2.81 प्रतिशत बढ़कर 52.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मंगलवार को यह 53.62 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के कारण अनिश्चितता बढ़ने तथा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद से सोने और चांदी दोनों के लिए सुरक्षित निवेश जारी रहा।

read more:  Telangana Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

read more:  इंडोनेशियाई शिपयार्ड में तेल टैंकर में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 10 लोगों की मौत, 21 घायल