Today’s Gold Rate : आज फिर सोने के दाम में आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट
आज फिर सोने के दाम में आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट:Gold prices fall again today, know today's latest rate
Gold prices fall again today
today’s gold rate : नई दिल्ली। कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को सोने का वायदा भाव 36 रुपये टूटकर 59,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून आपूर्ति वाला अनुबंध 36 रुपये या 0.06 प्रतिशत टूटकर 59,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 319 लॉट का कारोबार हुआ।
today’s gold rate : विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोने का वायदा भाव नीचे आया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1,976.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



