Gold Price Today, Image Credit: Meta AI
इस्लामाबाद: Gold Price Today भारत में सोने और चांदी के दाम एक बार फिर करवट बदलते दिखे। घरेलू बाज़ार में कभी हल्की नरमी तो कभी तेज़ी—दोनों ही ट्रेंड रोज़ाना देखने को मिल रहे हैं। त्योहार के बाद भी यहां कीमतों में बदलाव का सिलसिला जारी है। तो वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। यहां सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन के जारी रेट्स के मुताबिक, सोने का प्रति तोले की कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 444,462 रुपये हो गया। 10 ग्राम का रेट 2,572 रुपये से बढ़कर 381,054 रुपये हो गया।
सोना कारोबार से जुड़ी एसोसिएशन का कहना है कि दामों में आई बढ़ोतरी सीधा इंटरनेशनल मार्केट की मूवमेंट को दिखाती है। ग्लोबल लेवल पर, स्पॉट गोल्ड $20 प्रीमियम के साथ $30 बढ़कर $4,221 प्रति औंस हो गया। डीलर्स ने कहा कि यह तेज़ी विदेशों में सेफ-हेवन खरीदारी को दिखाती है क्योंकि इन्वेस्टर्स बदलते इकोनॉमिक सिग्नल्स पर नज़र रख रहे थे।
Balarampur News: रहस्यमयी तरीके से रोड पर खड़ी थी ट्रक, अंदर देखा तो मिली ऐसी चीज़ की मच गई खलबली