सोना 32 रुपये चमका, चांदी 440 रुपये टूटी

सोना 32 रुपये चमका, चांदी 440 रुपये टूटी

  •  
  • Publish Date - February 15, 2022 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर कीमतों में ‘करेक्शन’ तथा रुपये में सुधार होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का लाभ सिमट गया और यह 32 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49,619 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी 440 रुपये टूटकर 63,474 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,914 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 29 पैसे की बढ़त के साथ 75.31 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,861 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 32 रुपये चढ़ा। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट से यहां इसका लाभ सीमित रहा।’’

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम