Gold Silver Price: गहने खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, इतने रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी का रेट

गहने खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, इतने रुपए सस्ता हुआ सोना, Gold Silver Price: Important news for jewelry buyers, gold became cheaper by this much rupees

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 12:07 AM IST

Gold Price Today. Image Credit: Meta AI

नई दिल्ली: Gold Silver Price:  वैश्विक व्यापार तनाव कम होने और सुरक्षित निवेश की मांग में कमी के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और यह आज यह 500 रुपये टूटकर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजारों में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी शुक्रवार को 500 रुपये गिरकर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जबकि पिछला बंद स्तर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Read More : Gwalior News: पहाड़ी पर पेड़ में लटकी मिली युवक-युवती की लाश, आर्मी के जवान ने किया था युवती से प्रेम विवाह 

Gold Silver Price:  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। शुल्क संबंधी चिंताओं में कमी, डॉलर के मजबूत होने और मजबूत रोजगार बाजार के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कई बार कटौती की उम्मीद कम होने से यह गिरावट आई।’’ एसोसिएशन के अनुसार, हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। गांधी ने आगे बताया कि अमेरिका ने जापान के साथ पहले ही एक व्यापार समझौता कर लिया है और अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को लेकर आशान्वित हैं। इसके अतिरिक्त, अमेरिका के भारत, मेक्सिको और ब्राजील के साथ व्यापार समझौते होने की उम्मीद है, जिससे सर्राफा में बिकवाली का दबाव और बढ़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 20.72 डॉलर या 0.62 प्रतिशत गिरकर 3,347.94 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Read More : CG News: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- आप लोगों में नहीं है काम करने की इच्छाशक्ति, इस मामले पर हो रही थी सुनवाई 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका और जापान व यूरोपीय संघ जैसे व्यापारिक साझेदारों के बीच शुल्क समझौतों की उम्मीदों के कारण सुरक्षित निवेश की अपील कम होने से सोना 3,345 डॉलर प्रति औंस पर कमजोर होकर कारोबार कर रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन घटनाक्रमों से सोने में, खासकर ऊंचे स्तरों पर, अस्थिरता बनी रह सकती है। अब सारा ध्यान अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी फैसले पर केंद्रित है, जो सर्राफा कीमतों की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा।’’ वैश्विक स्तर पर, हाजिर चांदी 0.35 प्रतिशत गिरकर 38.92 डॉलर प्रति औंस रह गई।