Today Gold Price/ Image Source: File
Gold Silver Price Today: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव में राहत मिलने के बाद मंगलवार, 24 जून को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। निवेशकों के जोखिम से दूरी बनाने के चलते 24 कैरेट सोना 2060 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 97,288 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई और यह 1165 रुपये गिरकर 1,05,898 रुपये प्रति किलो पर आ गई।
आज जीएसटी जोड़ने के बाद 24 कैरेट सोना 1,00,206 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। वहीं, चांदी भी जीएसटी के साथ 1,09,074 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है।
23 कैरेट सोना 2052 रुपये टूटकर 96,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
22 कैरेट सोना 1885 रुपये गिरकर 89,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
18 कैरेट सोना 1545 रुपये सस्ता होकर 72,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
14 कैरेट सोना 1206 रुपये टूटकर 56,913 रुपये पर आ गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन दरों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं।
सोने-चांदी के ये हाजिर रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। IBJA रोजाना दो बार दोपहर करीब 12 बजे और शाम 5 बजे के आसपास रेट्स जारी करता है। इन रेट्स में स्थानीय बाजार के अनुसार 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का फर्क हो सकता है।
हालांकि, आज दोनों धातुओं में गिरावट आई है, फिर भी साल 2025 में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो सोना एक बार फिर चांदी से आगे निकल गया है। इस साल अब तक सोना 21,548 रुपये महंगा हुआ है, जबकि चांदी में 19,881 रुपये की तेजी देखी गई।