(Gold-Silver Price Today, Image Credit:ANI News)
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना बना जीएसटी के 355 रुपये बढ़कर 1,01,239 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी भी 818 रुपये उछलकर 1,16,525 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है।
आज गुरुवार, 28 अगस्त को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी दर्ज की गई है। बगैर जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना 355 रुपये बढ़कर 1,01,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 818 रुपये महंगी होकर 1,16,525 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, जीएसटी जोड़कर सोने के रेट 1,03,851 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,20,188 रुपये प्रति किलो हो गया है। सोना 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 1,01,406 रुपये से सिर्फ 167 रुपये सस्ता है।
वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह 818 रुपये बढ़कर 1,16,525 रुपये प्रति किलो हो गई है। जीएसटी जोड़कर इसकी कीमत 1,20,188 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है। मंगलवार को चांदी के रेट 1,15,870 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था। बता दें कि, बुधवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी के कारण रेट जारी नहीं हुए थे।
23 कैरेट सोना का भाव 354 रुपये की तेजी के साथ 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जीएसटी समेत 1,03,859 रुपये हो गई है।
22 कैरेट गोल्ड के रेट 325 रुपये उछलकर 92,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और जीएसटी जोड़कर 95,517 रुपये पहुंच गई है।
18 कैरेट गोल्ड के रेट 266 रुपये बढ़कर 75,663 रुपये प्रति 10 ग्राम और जीएसटी मिलाकर ये रेट 78,206 रुपये हो गया है।
14 कैरेट गोल्ड के रेट जीएसटी जोड़कर 61,001 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।
इस साल यानी 2025 की शुरुआत से अब तक सोने के भाव में लगभग 25,499 रुपये और चांदी में 30,671 रुपये की उछाल आ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो पर खुला था।
सोने के भाव उसकी शुद्धता यानी कैरेट पर निर्भर करती है। 24 कैरेट सबसे शुद्ध माना जाता है, जबकि अन्य कैरेट वाले सोने में मिश्र धातुएं मिली होती हैं। इसी आधार पर हर कैरेट की कीमत तय होती है।