Gold-Silver Price Today: गहनों की अरमानों पर फिरा पानी, 1.12 लाख के पार पहुंचा सोना, चांदी भी महंगी

Gold-Silver Price Today: गहनों की अरमानों पर फिरा पानी, 1.12 लाख के पार पहुंचा सोना, चांदी भी महंगी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 12:20 PM IST

(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • सोना 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
  • चांदी में हल्की गिरावट, रेट 1,24,250 रुपये प्रति किलो
  • भोपाल में जीएसटी सहित सोना 1.12 लाख रुपये के पार

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। वहीं, त्योहारी सीजन से पहले जमकर हो रही खरीदारी ने भी इसकी मांग में तेजी ला दी है। जिससे भाव और तेजी से बढ़े हैं। इससे सोने की चमक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।

Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन के पहले आज सोने की चमक पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज हो गई है। वैश्विक अस्थिरता और बढ़ती मांग ने सोने को फिर से निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है। लगातार बढ़ती कीमतों के बीच खरीदारों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम1,10,660 रुपये के भाव से बिक रहा है, जबकि चांदी भी 1,24,250 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है।

बुधवार को फिर उछला सोना, चांदी में नरमी

आज बुधवार, 10 सितंबर 2025 को इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,10,660 रुपये पर पहुंच गया। जबकि मंगलवार को इसका रेट 1,08,900 रुपये था। हाल ही सोना 1,08,000 रुपये के स्तर के पार चुका है और इसमें अब तक कोई ब्रेक नहीं लगा है। वहीं, चांदी प्रति किलो 1,24,250 रुपये पर कारोबार कर रही है। मंगलवार को इसका रेट 1,25,250 रुपये था, यानी इसमें 1,000 रुपये की हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

अलग-अलग शहरों में आज का सोने का रेट

दिल्ली में सोना 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।
मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु में सोना 1,10,509 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है।
चेन्नई में सोना 1,10,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से मिल रहा है।
भोपाल में सोने का भाव 1.12 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी समेत) हो गया है।

ध्यान दे कि ये दरें जीएसटी से पहले की है, टैक्स जोड़ने के साथ कीमत और बढ़ जाती है।

वैश्विक कारणों ने बढ़ाया गोल्ड का आकर्षण

दुनिया भर में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव, जैसे कतर-इजराइल, यूक्रेन-रूस संघर्ष ने विवेशकों को सुरक्षित विकल्प की ओर मोड़ दिया है। वहीं, यूस फेड द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद भी सोने के भाव में तेजी ला रही है।

भारत में कीमतें बढ़ती क्यों हैं?

भारत में सोने की कीमतें कई फैक्टर पर निर्भर है। इनमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर का रेट, रुपये की ताकत या कमजोरी, आयात शुल्क (Import Duty), GST और टैक्स आदि शामिल हैं। जब भी बाजार में अस्थिरता बढ़ती है, निवेशक शेयर बाजार छोड़कर सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रूख करते हैं, जिससे इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिलती है।

आज भारत में सोने की कीमत क्या है?

आज 24 कैरेट सोना ₹1,10,660 प्रति 10 ग्राम के दर से बिक रहा है। कुछ शहरों में यह टैक्स समेत ₹1.12 लाख तक पहुंच गया है।

चांदी की आज की कीमत कितनी है?

चांदी ₹1,24,250 प्रति किलो के भाव से मिल रही है, जो कल के मुकाबले ₹1,000 कम है।

क्या सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है?

वैश्विक तनाव और फेड रेट कट की संभावनाओं को देखते हुए सोने की कीमतें और चढ़ सकती हैं।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?

यूक्रेन-रूस युद्ध, कतर-इज़राइल तनाव, डॉलर में हलचल और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की तलाश - ये सभी कारण गोल्ड की मांग को बढ़ा रहे हैं।