भारतीय उत्पादों पर अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क के प्रभाव का आकलन कर रही है सरकार

भारतीय उत्पादों पर अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क के प्रभाव का आकलन कर रही है सरकार

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा के प्रभाव का अध्ययन कर रही है।

ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए इस शुल्क के ऊपर जुर्माना भी लगाने की घोषणा की है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है। सरकार इसके प्रभाव का अध्ययन कर रही है।”

भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत कर रहे हैं।

बयान के अनुसार, “हम अब भी उस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं।”

सरकार ने बयान में कहा, “हम किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के कल्याण और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देते हैं। सरकार अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ हुए हालिया व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) सहित अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय