Home » Business » Hindustan Copper aims to earn Rs 2,400 crore from Jharkhand mines in 20 years: CMD
Hindustan Copper Ltd. Share Price: हिंदुस्तान पर लिमिटेड के शेयर से दिलाएगा तगड़ा मुनाफा, कंपनी के इस फैसले रॉकेट बन गया शेयर, NSE:HINDCOPPER | BSE:513599
Hindustan Copper Ltd. Share Price: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर से दिलाएगा तगड़ा मुनाफा, कंपनी के इस फैसले रॉकेट बन गया शेयर
Publish Date - March 24, 2025 / 08:46 AM IST,
Updated On - March 24, 2025 / 09:05 AM IST
Hindustan Copper Ltd. Share Price: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर से दिलाएगा तगड़ा मुनाफा / Image source: Symbolic
HIGHLIGHTS
2,400 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व
एसडब्ल्यूएमएल को 20 वर्षों का ठेका
राजस्व साझा करने का मॉडल
कोलकाता: Hindustan Copper Ltd. Share Price सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर को उम्मीद है कि वह जेएसडब्ल्यू समूह की एक फर्म के साथ हाल में हुए समझौते से अगले 20 वर्षों में लगभग 2,400 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जेएसडब्ल्यू समूह की साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड (एसडब्ल्यूएमएल) को झारखंड में दो ब्लॉकों के लिए खदान विकासकर्ता और परिचालक के रूप में नियुक्त किया गया है।
Hindustan Copper Ltd. Share Price एसडब्ल्यूएमएल को जनवरी में झारखंड स्थित राखा और चापरी नामक दो ब्लॉकों के लिए प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये 20 वर्षों का ठेका मिला था। यह ठेका राजस्व साझा करने के आधार पर दिया गया और इसे आगे 10 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
हिंदुस्तान कॉपर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव कुमार सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ”यह अनुबंध एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे झारखंड परिचालन का पुनरुद्धार होगा। यह राजस्व साझा करने के आधार पर है। हमारा अनुमान है कि अगले 20 वर्षों में लगभग 2,400 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।”
सिंह इससे पहले 2022 से कंपनी में निदेशक (खनन) थे और उन्होंने मार्च की शुरुआत तक निदेशक (संचालन) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। उन्हें खनन क्षेत्र में 38 वर्षों का अनुभव है।