एचपीसीएल 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी

एचपीसीएल 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2022 / 08:49 PM IST,
    Updated On - December 15, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अपने तेल शोधन और ईंधन विपणन परिचालन के वित्तपोषण के लिए घरेलू या विदेशी बाजार से 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में ‘‘इस तरह की मंजूरी की तारीख से घरेलू बाजार और/या विदेशी बाजार में निजी नियोजन के आधार पर सुरक्षित/असुरक्षित विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर/बांड/नोट जारी कर 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी।’’

एचपीसीएल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि यह कर्ज कंपनी की ऋण लेने के कुल अधिकार के भीतर है।’’

10 साल के डिबेंचर की कूपन दर 7.54 प्रतिशत सालाना होगी।

भाषा रिया अजय

अजय