एचटी मीडिया का घाटा दूसरी तिमाही में कम होकर 4.34 करोड़ रुपये पर

एचटी मीडिया का घाटा दूसरी तिमाही में कम होकर 4.34 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 06:57 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) एचटी मीडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 4.34 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान प्रिंट और डिजिटल कारोबार के बेहतर प्रदर्शन के चलते घाटा कम हुआ।

एचटी मीडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.33 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में परिचालन राजस्व 6.54 प्रतिशत बढ़कर 451.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 423.75 करोड़ रुपये था।

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1.48 प्रतिशत बढ़कर 495.92 करोड़ रुपये हो गया।

एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष की पहली तिमाही के प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए, हमें आपके लिए एक और ठोस तिमाही की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। वार्षिक और तिमाही आधार पर परिचालन राजस्व और लाभप्रदता दोनों में वृद्धि हुई है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय