कृषि-प्रौद्योगिकी टेक्निकल टेक्सटाइल उद्योग के लिए बड़ी संभावना : ईरानी

कृषि-प्रौद्योगिकी टेक्निकल टेक्सटाइल उद्योग के लिए बड़ी संभावना : ईरानी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि कृषि-प्रौद्योगिकी क्षेत्र टेक्निकल टेक्सटाइल उद्योग को सरकार के साथ-साथ कृषक समुदाय के साथ भागीदारी और उनकी क्षमता के दोहन का बड़ा अवसर उपलब्ध करा रहा है।

ईरानी ने आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘टेक्निकल टेक्सटाइल-भारतीय कपड़ा उद्योग का भविष्य’ विषय पर एक वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कृषि प्रौद्योगिकी ऐसा बड़ा क्षेत्र है जिसमें उद्योग न केवल सरकार बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था के कृषि क्षेत्र के नागरिकों के साथ भी भागीदारी कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कृषि प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा में सहयोग करेगा।

मंत्री ने कहा कि लघु एवं मझोले उद्योगों तक पहुंचना भी महत्वपूर्ण है और उनको मानक की जानकारी दी गई है जिससे वे भी वृद्धि का हिस्सा बन सकें।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर