ICICI Bank Q4 Results: ICICI की तगड़ी कमाई से 12,629 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड के ऐलान से शेयरों में दिखी तेजी

ICICI Bank Q4 Results: ICICI की तगड़ी कमाई से 12,629 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड के ऐलान से शेयरों में दिखी तेजी

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 08:17 PM IST

(ICICI Bank Q4 Results, Image Source: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • मार्च तिमाही में ICICI बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा
  • हर शेयर पर 11 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा
  • 5 साल में निवेशकों को मिला 274% रिटर्न

ICICI Bank Q4 Results: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने मार्च 2025 तिमाही के तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। जिसमें तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,707.53 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा कि यह बढ़त लोन ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और ब्याज आय में इजाफा की वजह से हुई है। ICICI बैंक की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल 2025 को हुई थी जिसमें इन नतीजों पर फैसला लिया गया।

नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की NII 11.80% बढ़कर 42,430.80 करोड़ रुपये रही है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 37,948.36 करोड़ रुपये थी। NII यानी बैंक को लोन पर मिलने वाला ब्याज और डिपॉजिट्स पर देने वाले ब्याज का फर्क, जो बैंक की आमदनी का बड़ा हिस्सा होता है।

एक शेयर पर 11 रुपये डिविडेंड

तिमाही नतीजों के साथ ही ICICI बैंक ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। बैंक ने बताया कि वह 2 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी बैंक एनुअल जनरल मीटिंग में देगा। इससे शेयरधारकों को अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है।

शेयर में तेजी, 5 साल में 274% का रिटर्न

गुरुवार को बैंक का शेयर 3.68% बढ़कर 1406.65 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 52 वीक हाई 1408.60 रुपये रहा। पिछले एक साल में शेयर ने 31% का रिटर्न दिया है। वहीं, अगर 5 साल की बात करें तो शेयर 274% तक चढ़ चुका है। फिलहाल बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.01 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जो इसे भारत के टॉप मार्केट कैप वाली कंपनियों में शामिल करता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

मार्च 2025 तिमाही में ICICI बैंक का शुद्ध लाभ कितना रहा?

बैंक का नेट प्रॉफिट 12,629.58 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 18% ज्यादा है।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में कितनी बढ़ोतरी हुई?

ICICI बैंक की NII 11.80% बढ़कर 42,430.80 करोड़ रुपये हो गई है।

ICICI बैंक ने कितना डिविडेंड देने का ऐलान किया है?

बैंक ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है।