अप्रैल-मई में देश से 2.43 अरब डॉलर मूल्य का स्मार्टफोन निर्यात

अप्रैल-मई में देश से 2.43 अरब डॉलर मूल्य का स्मार्टफोन निर्यात

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 06:27 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 06:27 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारत ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान 2.43 अरब डॉलर मूल्य का स्मार्टफोन निर्यात किया जिसमें अमेरिका प्रमुख गंतव्य स्थल रहा। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में स्मार्टफोन का अमेरिका को निर्यात कई गुना बढ़कर 81.25 करोड़ डॉलर का हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 9.22 करोड़ डॉलर था।

आंकड़ों के अनुसार, स्मार्टफोन निर्यात के मामले में अमेरिका के बाद संयुक्त अरब अमीरात (48.45 करोड़ डॉलर), नीदरलैंड्स (20.5 करोड़ डॉलर), ब्रिटेन (15.13 करोड़ डॉलर), इटली (13.66 करोड़ डॉलर) और चेक गणराज्य (11.55 करोड़ डॉलर) का स्थान रहा।

भारत का स्मार्टफोन निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 10.95 अरब डॉलर का रहा था।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान स्मार्टफोन के निर्यात में सालाना आधार पर 157.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल का भारत में विनिर्माण शुरू होने की घोषणा से भारत स्मार्टफोन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है।

भाषा

निहारिका रमण प्रेम

प्रेम