म्यूचुअल फंड की इक्विटी योजनाओं में निवेश अक्टूबर में 19 प्रतिशत घटकर 24,690 करोड़ रुपये

म्यूचुअल फंड की इक्विटी योजनाओं में निवेश अक्टूबर में 19 प्रतिशत घटकर 24,690 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 03:28 PM IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) म्यूचुअल फंड की इक्विटी योजनाओं में शुद्ध निवेश अक्टूबर में लगभग 19 प्रतिशत घटकर 24,690 करोड़ रुपये रह गया।

एक उद्योग निकाय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह लगातार तीसरा महीना है, जब इसमें गिरावट आई है।

खुदरा निवेशकों के पसंदीदा निवेश विकल्प व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) में कुल प्रवाह सितंबर के रिकॉर्ड 29,631 करोड़ रुपये की तुलना में 29,529 करोड़ रुपये रहा।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, सोने की कीमतों में तेजी के बीच इस महीने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 7,743 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। इस श्रेणी में कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गईं।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश सितंबर में नौ प्रतिशत घटकर 30,421 करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले यह अगस्त में 22 प्रतिशत घटकर 33,430 करोड़ रुपये रह गया था।

एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी एन चलसानी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि बाजारों में तेजी के बीच मुनाफावसूली के कारण अधिक निकासी हुई।

अक्टूबर में कुल निकासी 38,920 करोड़ रुपये रही, जबकि सितंबर में यह 35,982 करोड़ रुपये थी।

इक्विटी योजनाओं का एयूएम 31 अक्टूबर तक 35.16 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले महीने यह 33.68 लाख करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय