(IPO News, Image Source: Meta AI)
IPO News: दरअसल, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल आईपीओ (Reliance Retail IPO) लाने की तैयारी कर रहा है। जिसका पिछले एक साल से इस कंपनी के आईपीओ के बारे में चर्चा हो रही है। रिलायंस कंपनी ने भी यह साफ कर दिया है कि वह अपनी इस सहयोगी कंपनी को लिस्ट करने वाली है। लेकिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की ओर से अब तक इस आईपीओ को लेकर टाइमलाइन का ऐलान नहीं किया है। इस बीच रिलायंस रिटेल ने मुनाफे के लिए अपनी रणनीति में संशोधन किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने सभी नए स्टोर्स को प्रॉफिट बनाने के लिए 6 से 12 महीने का टाइम दिया है। वहीं, अगर इसी बीच रिलायंस रिटेल के स्टोर प्रॉफिट नहीं बना पाएंगे तो उन्हें बंद कर दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले रिलायंस रिटेल के नए स्टोर्स को प्रॉफिट बनाने के लिए 2 साल का समय दिया जाता था। कंपनी की इस रणनीति में बदलाव का कारण आईपीओ को भी माना जा रहा है।
जनवरी से मार्च 2025 तिमाही में रिलायंस रिटेल का नेट प्रॉफिट 3545 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी ने शुद्ध लाभ में 29.10 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 88,620 करोड़ रुपये रहा। जो साल दर साल के आधार पर 15.65% बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025 के दौरान रिलायंस रिटेल का प्रॉफिट 11.33% की बढ़त के साथ 12,388 करोड़ रुपये रहा है। इस बीच कंपनी का राजस्व 3,30,870 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2024 की तुलना में बीते साल में रिलायंस रिटेल के राजस्व में 7.85% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।