आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को उप्र में 9,270 करोड़ रुपये की टीओटी परियोजना मिली

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को उप्र में 9,270 करोड़ रुपये की टीओटी परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 04:15 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को उत्तर प्रदेश में एनएचएआई से 9,270 करोड़ रुपये की अग्रिम लागत पर एक टोल परिचालन एवं हस्तांतरण (टीओटी) परियोजना मिली है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह परियोजना पहले घोषित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परिसंपत्ति मौद्रिकरण कार्यक्रम का हिस्सा है।

परियोजना के प्रबंधक आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने बताया कि आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को एनएच-27 पर लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर गलियारे और एनएच-731 पर लखनऊ-वाराणसी गलियारे के लिए 20 साल की आय पर आधारित अवधि वाला अनुबंध-पत्र एनएचएआई से मिला है।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी माहिस्कर ने कहा, ”टीओटी 17 परियोजना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह धार्मिक पर्यटन गलियारा बेहद महत्व रखता है।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय