(Is Today Bank Holiday, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Is Today Bank Holiday: देशभर में दिवाली का जश्न कल यानी 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया, लेकिन आज 21 अक्टूबर को भी कई राज्यों और शहरों में दिवाली और गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। इसी वजह से कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे, वहीं, कुछ शहरों में बैंक आज खुले हुए हैं। आइए जानते हैं कि आज कहां-कहां बैंक बंद है और कहां-कहां खुले रहेंगे।
आज 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और दिवाली के कारण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, सिक्किम, ओडिशा, मणिपुर, भुवनेश्वर और बेलापुर जैसे राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इन स्थानों पर त्योहार को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इन राज्यों को छोड़कर बाकी अधिकांश शहरों और राज्यों में बैंक सामान्य तौर पर खुले रहेंगे। अगर आप किसी जरूरी बैंकिंग कार्य की योजना बना रहे हैं, तो अपने स्थानीय बैंक की अवकाश लिस्ट अवश्य चेक कर लें।
बैंक बंद रहने पर भी आजकल करीब-करीब सभी जरूरी बैंकिंग कार्य ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं। आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए किसी को भी 1 लाख रुपये तक का ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक की वेबसाइट से अकाउंट बैलेंस चेक, स्टेटमेंट डाउनलोड, बिल पेमेंट और फंड ट्रांसफर आदि सेवाएं ली जा सकती हैं। कैश निकालने के लिए नजदीकी एटीएम का उपयोग कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार तक मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा भी मिलती है।