आईटीसी होटल्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़कर 133.71 करोड़ रुपये पर

आईटीसी होटल्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़कर 133.71 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 04:13 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) आईटीसी होटल्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़कर 133.71 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुनाफे में यह वृद्धि आमदनी बढ़ने के कारण हुई।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 87.16 करोड़ रुपये रहा था।

आईटीसी होटल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही के लिए 815.54 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 705.84 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 674.97 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 596.41 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग अजय

अजय