जियो ने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ लाइव टीवी चैनलों की पेश पर एयरटेल की शिकायत की आलोचना की

जियो ने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ लाइव टीवी चैनलों की पेश पर एयरटेल की शिकायत की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 08:04 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) जियो फाइबर के साथ लाइव टीवी चैनलों की पेशकश करने की दूरसंचार नियामक से शिकायत करने पर रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल की कड़ी आलोचना की है।

जियो ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी कंपनी को शिकायत करने की जगह उचित टैरिफ की पेशकश करनी चाहिए।

जियो ने एयरटेल के आरोपों को ”अपने हितों के लिए रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) के उपभोक्ता-अनुकूल टैरिफों को गलत तरीके से पेश करने के लिए जानबूझकर किया गया दुर्भावनापूर्ण प्रयास बताया।”

जियो ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भेजे पत्र में कहा, “एयरटेल को भविष्य में ऐसी शिकायतें नहीं करने के लिए चेतावनी दी जानी चाहिए।”

इससे पहले भारती एयरटेल ने ट्राई से कहा था कि प्रसारक गैर-पंजीकृत डिजिटल वितरण मंचों को प्रसारण सामग्री प्रदान करके डाउनलिंकिंग नीति का उल्लंघन कर रहे हैं।

एयरटेल की शिकायत को जियो टीवी पर आईपीएल-2023 के मैचों के प्रसारण से जोड़कर देखा जा रहा था।

ट्राई ने 31 मार्च, 2023 को भेजे पत्र में आरजेआईएल द्वारा जारी ब्रॉडबैंड प्लानों के साथ सजीव टीवी चैनलों की पेशकश के संबंध में एयरटेल की शिकायत पर जियो से जवाब मांगा था।

रिलायंस जियो ने छह अप्रैल, 2023 को भेजे पत्र में कहा, “हम बताते हैं कि यह शिकायत भारती एयरटेल द्वारा अपने संकीर्ण हितों के लिए आरजेआईएल के उपभोक्ता अनुकूल टैरिफ को बदनाम करने के लिए एक जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण प्रयास है।”

जियो ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस शिकायत को खारिज कर देना चाहिए।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय