जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 45 प्रतिशत घटा

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 45 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 10:29 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 45 प्रतिशत घटकर 180 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी के एक बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 324 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय एक साल पहले के 1,984 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत बढ़कर 2,350 करोड़ रुपये पहुंच गयी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण