जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत घटकर 839 करोड़ रुपये रहा

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत घटकर 839 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - July 22, 2022 / 04:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) इस्पात विनिर्माता जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 85 प्रतिशत से भी ज्यादा घटकर 839 करोड़ रुपये रह गया। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ कम हुआ है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून 2021 की अवधि में उसका शुद्ध लाभ 5,900 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 38,275 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 29,100 करोड़ रुपये रही थी।

इसके साथ कंपनी का खर्च भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 36,977 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में यह 20,804 करोड़ रुपये रहा था।

जेएसडब्ल्यू स्टील करीब 22 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह की अग्रणी कंपनी है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण