पुणे में आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगा कल्पतरु समूह

पुणे में आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगा कल्पतरु समूह

  •  
  • Publish Date - March 9, 2022 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु लिमिटेड अपनी विस्तार योजना के तहत पुणे में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने पुणे के बाणेर में प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘कल्पतरु ऑरम’ शुरू की है। 2.33 एकड़ में बनाई जाने वाली इस परियोजना में 450 अपार्टमेंट होंगे और उनकी शुरुआती कीमत 1.10 करोड़ रुपये होगी।

परियोजना पर काम मार्च 2022 से शुरू हो जाएगा और दिसंबर 2026 में घर मालिकों को कब्जा मिल जाएगा।

भाषा

मानसी

मानसी