कुमार मंगलम बिड़ला यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल में शामिल

कुमार मंगलम बिड़ला यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल में शामिल

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 12:52 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।

यूएसआईएसपीएफ ने शुक्रवार को बताया कि वह निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे।

बिड़ला ने कहा, ‘‘ यूएसआईएसपीएफ की कार्यकारी समिति में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। काफी कम समय में, यूएसआईएसपीएफ अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक एवं आर्थिक संबंधों को आकार देने तथा उन्हें मजबूत करने का एक शक्तिशाली मंच बन गया है। दोनों देशों के बीच संवाद, सहयोग और विश्वास को बढ़ावा देने के इसके कार्यों ने सार्थक बदलाव लाया है।’’

आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में सबसे बड़ा भारतीय ‘ग्रीनफील्ड’ निवेशक है। इसने 15 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है। धातु, कार्बन ब्लैक एवं रसायनों के क्षेत्र में 15 राज्यों में इसका परिचालन फैला हुआ है।

यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन तथा जेसी2 वेंचर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन चैम्बर्स ने कहा, ‘‘ बिड़ला के कार्यकारी समिति में शामिल होने से यूएसआईएसपीएफ को नए क्षितिज पर ले जाने में मदद मिलेगी। हम इस साझेदारी को विकसित और परिभाषित करना जारी रखेंगे।’’

यूएसआईएसपीएफ एक गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी एवं गैर-पक्षपाती संगठन है जिसके कार्यालय वाशिंगटन डी.सी. और नयी दिल्ली में हैं। इसके सदस्यों में वैश्विक कंपनियां शामिल हैं जिनका संयुक्त बाजार मूल्यांकन 10000 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

ताजा खबर