एम3एम समूह, भारतीय वायु सेना ने गुरुग्राम में बनाया 150 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केंद्र

एम3एम समूह, भारतीय वायु सेना ने गुरुग्राम में बनाया 150 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केंद्र

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) एम3एम समूह की परोपकारी शाखा एम3एम फाउंडेशन ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर गुरुग्राम में 150 बिस्तर वाले निशुल्क कोविड देखभाल केंद्र की स्थापना की है, जहां मरीजों को ऑक्सीजन समेत भोजन और चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी।

समूह ने एक बयान में कहा कि कोविड देखभाल केंद्र से अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक मोबाइल चिकित्सा इकाई सेवा भी उपलब्ध है।

एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी पायल कनोडिया ने कहा, ‘‘गुरुग्राम के सेक्टर-67 स्थित हमारी परियोजना ओकेआर के अपार्टमेंट में 150 बिस्तर वाला कोविड देखभार केंद्र संचालित किया जा रहा है। हम इस पहल में अपनी विशेषज्ञता और आवश्यक समर्थन देने के लिए भारतीय वायु सेना को धन्यवाद देते हैं।’’

फाउंडेशन एक महीने में कुछ और कोविड शुश्रुषा केंद्र खोलेगा और उसके द्वारा परिचालित ऐसे केंद्रों की कुल शयिकाएं 400 तक पहुंच जाएंगी।

भाषा मनोहर पाण्डेय

मनोहर