नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) को चालू वित्त वर्ष में अपने सदस्यों की ओर से कमरों की बुकिंग 85 प्रतिशत के स्तर पर रहने की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज भट्ट ने कहा है कि कम अवधि की छुट्टियों की बढ़ती प्रवृत्ति के बीच हम सतत बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं।
कंपनी ने पहली तिमाही में अपने रिजॉर्ट्स में करीब 90 प्रतिशत की बुकिंग दर्ज की है, लेकिन दूसरी तिमाही कुछ नरम रहने की संभावना है।
भट्ट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पहली तिमाही सबसे अच्छी रही है। दूसरी तिमाही में गिरावट आएगी, तीसरी तिमाही में मांग फिर बढ़ेगी। कुल मिलाकर हम वित्त वर्ष के दौरान 85 प्रतिशत की बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस बार अत्यधिक गर्मी तथा लोकसभा चुनावों की वजह से आतिथ्य उद्योग व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है।
भट्ट ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं है क्योंकि हमारे लिए पूरे सीजन में सदस्यों की मांग स्थिर रहती है।’’
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि और लोगों की खर्च करने की बढ़ती प्रवृत्ति, बेहतर हवाई और सड़क संपर्क जैसे कारक लोगों को परिवार को छुट्टियां पर ले जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे कमरों की बुकिंग बढ़ रही है।
भट्ट ने कहा, ‘‘हम यह भी देख रहे हैं कि छुट्टियां ‘छोटी’ हो रही हैं। अब लोग सात दिन की छुट्टी लेने के बजाय तीन या चार दिन की छुट्टी ले रहे हैं।’’
विस्तार योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा इरादा अब से लेकर 2029-30 तक 5,000 कमरे जोड़ने का है। हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इससे पहले इसी साल कंपनी ने अगले तीन से चार साल में अपने कमरों की संख्या दोगुना कर 10,000 करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।
भाषा अजय अजय
अजय