दिसंबर तिमाही में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को 11.19 करोड़ रुपये का घाटा

दिसंबर तिमाही में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को 11.19 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) रियल्टी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कम आय के चलते 11.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 85 करोड़ रुपये से कम होकर 70.19 करोड़ रुपये पर आ गयी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘सभी बाजारों में आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग रही है। हमने अपनी बिक्री में हर लिहाज से वृद्धि दर्ज की है। दरअसल तीसरी तिमाही में बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों के संयुक्त आंकड़े से बेहतर रही है।’’

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स की स्थापना 1994 में हुई थी। यह कंपनी 19.4 अरब डॉलर के महिंद्रा समूह का हिस्सा है।

भाषा सुमन अजय

अजय