मारुति की बिक्री जुलाई में 50 प्रतिशत बढ़कर 1,62,462 इकाई पर

मारुति की बिक्री जुलाई में 50 प्रतिशत बढ़कर 1,62,462 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री जुलाई में 50 प्रतिशत बढ़कर 1,62,462 इकाई पर पहुंच गई।

इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,08,064 वाहन बेचे थे।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 1,41,238 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,01,307 इकाई रही थी।

कंपनी की मिनी कारों – आल्टो तथा वैगन आर की बिक्री 19,685 इकाई रही, जो जुलाई, 2020 में 17,258 इकाई रही थी।

कॉम्पैक्ट खंड… स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 70,268 इकाई रही, जो एक साल पहले 51,529 इकाई रही थी। कंपनी ने इस महीने में मध्यम आकार की सेडान सियाज की 1,450 इकाइयां बेचीं। एक साल पहले यह आंकड़ा 1,303 इकाई का रहा था।

कंपनी के यूटिलिटी वाहनों – विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 32,272 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 19,177 इकाई रही थी।

जुलाई में कंपनी का निर्यात बढ़कर 21,224 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 6,757 इकाई रहा था।

भाषा अजय अजय प्रणव

प्रणव