शिकागो एक्सचेंज में गिरावट से अधिकांश खाद्यतेल तिलहन के भाव टूटे

शिकागो एक्सचेंज में गिरावट से अधिकांश खाद्यतेल तिलहन के भाव टूटे

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 07:21 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 07:21 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) विदेशों में तेल तिलहन का बाजार टूटने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में गिरावट रही जबकि किसानों द्वारा नीचे दाम पर बिकवाली कम करने से सरसों तेल तिलहन तथा ऊंचे भाव पर मांग प्रभावित रहने से मूंगफली तेल- तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कल देर रात विदेशों में तेल तिलहन बाजार टूटा था। शिकॉगो एक्सचेंज में सोयाबीन तेल के भाव दो प्रतिशत के लगभग टूटा था जबकि सोयाबीन डीओसी में 1-1.25 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसका असर स्थानीय बाजार पर भी हुआ और सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में गिरावट रही। सीमित कारोबार के बीच कच्चा पामतेल (सीपीओ) और मांग प्रभावित रहने से बिनौला तेल कीमतें भी कमजोर रहे।

सूत्रों ने कहा कि 15 फरवरी के आसपास मंडियों में सरसों की नये फसल के आने की उम्मीदों के बीच नीचे भाव पर बिकवाली करने से बचने के कारण सरसों तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। जबकि ऊंची लागत होने तथा सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले दाम लगभग दोगुना बैठने की वजह से मांग कमजोर होने के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव भी पूर्वस्तर पर बंद हुए।

शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,370-5,420 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,550-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,310-2,585 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,880 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,690 -1,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,690 -1,790 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,775 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,025 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,475 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,125 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,425 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,895-4,925 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,705-4,745 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय