नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में सुधार के रुख और सॉफ्ट (नरम) खाद्यतेलों की आपूर्ति घटने की आशंका के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों के दाम में तेजी रही जबकि मूंगफली तेल-तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर रही।
बाजार सूत्रों के अनुसार, शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार का रुख है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत से ज्यादे का सुधार था और यहां शाम का कारोबार बंद है।
उन्होंने कहा कि फरवरी महीने तक विदेशी बाजारों से खाद्यतेलों की आपूर्ति को लेकर आशंका बनी हुई है और वैसे भी देश में खाद्यतेलों का आयात घटा है। इस वजह से अधिकांश खाद्यतेल तिलहनों के दाम में सुधार है। शादी विवाह और विभिन्न कार्यक्रमों की वजह से खाद्यतेलों की हाजिर मांग भी है।
खाद्यतेलों का स्टॉक भी पाईपलाइन में कम है क्योंकि खाद्यतेलों का स्टॉक बनाने के लिए किसी में हिम्मत नहीं बची है और उन्हें धन की किल्लत है। इन सभी वजहों से मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर लगभग सभी तेल तिलहन कीमतों में सुधार है। मूंगफली के ऊंचे भाव के कारण लिवाली कमजोर है और इसके भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि पिछले सप्ताह सूरजमुखी तेल का जो भाव सोयाबीन तेल से 50 डॉलर नीचे था वह अब सोयाबीन तेल के भाव के लगभग बराबर हो चला है।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,415-5,465 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,665-6,740 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,350-2,625 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,710 -1,805 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,710 -1,810 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,900 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,015-5,045 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,825-4,865 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण