त्योहारी मांग के बीच सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन अैर बिनौला में सुधार, बाकी पूर्ववत

त्योहारी मांग के बीच सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन अैर बिनौला में सुधार, बाकी पूर्ववत

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 09:59 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) त्योहारी मांग तथा बरसाती मौसम की वजह से कम आवक के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल के दाम में मजबूती रही। ऊंचे दाम पर कम कारोबार के कारण मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम पूर्ववत बंद हुए।

मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में सुधार है।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के दाम पहले से काफी नीचे हैं और इसमें कुछ सुधार आया है। इसकी वजह से सोयाबीन तिलहन में सुधार है। लेकिन सोयाबीन तिलहन का दाम अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम ही है। यह दाम पुराने एमएसपी से 7-8 प्रतिशत नीचे और नये एमएसपी से लगभग 15 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

बिनौला का स्टॉक लगभग खत्म है और त्योहारी मांग से इसमें सुधार है। सरसों तेल तिलहन की भी त्योहारी मांग है तथा सहकारी संस्था नाफेड द्वारा रोक रोक कर सरसों की बिकवाली करने से बाजार धारणा बिगड़ी नहीं है जिसके कारण सरसों तेल-तिलहन में सुधार है। नाफेड की रोक रोक कर की जाने वाली बिकवाली से किसानों को फायदा है कि बाजार के दाम टूटे नहीं हैं और किसान घबराहट में बिकवाली करने से बचे हैं।

सूत्रों ने कहा कि ऊंचे भाव पर कम कारोबार के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। इसी प्रकार सोयाबीन तेल, सीपीओ और पामोलीन के दाम भी पूर्वस्तर पर बने रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,200-6,240 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,500-6,775 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,615 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,075 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,935-2,035 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,935-2,060 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,225 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,875 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,585-4,615 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,395-4,520 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,175 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण