पशुओं के प्रति लगाव दिखाने की पुरानी परंपरा पुनर्जीवित करने की जरूरत: रूपाला

पशुओं के प्रति लगाव दिखाने की पुरानी परंपरा पुनर्जीवित करने की जरूरत: रूपाला

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 10:03 PM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 10:03 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने बुधवार को पशुओं के प्रति सम्मान और लगाव दिखाने वाली पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया।

रूपाला ने विश्व पशु दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश में जानवरों से जुड़ी कई परंपराएं हैं जो समाज के लिए मूल्यवान हैं।’’

गायों को देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए मंत्री ने गाय के गोबर और ‘पंचगव्य’ के उप-उत्पादों के बेहतर उपयोग की आवश्यकता की बात कही।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रूपाला ने पुरस्कार वितरित किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मानव और जानवरों के बीच संतुलन महत्वपूर्ण है और ‘‘हमें समाज में दोनों के सह-अस्तित्व के बारे में सोचना होगा।’’

उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाएं पशुओं के लिए अच्छा काम कर रही हैं और इसे गांवों तक ले जाने की जरूरत बताई।

आवारा पशुओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है और उन्होंने इस मामले से निपटने के लिए जनता से सहयोग मांगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण