पीएलआई, एफटीए जैसी पहल की सफलता को आगे बढ़ाने की जरूरत: गोयल

पीएलआई, एफटीए जैसी पहल की सफलता को आगे बढ़ाने की जरूरत: गोयल

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं और मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) जैसी पहल को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

गोयल ने दूसरी बार मंत्रालय का कार्यभार संभाला और मंत्रालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को उन एफटीए की प्रगति के बारे में बताया, जिन पर बातचीत जारी है। ओमान और ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की वार्ता उन्नत चरणों में है। यूरोपीय संघ और पेरू के साथ भी बातचीत चल रही है।

भारत और ब्रिटेन ने जनवरी, 2022 में एफटीए के लिए बातचीत शुरू की थी। अध्यायवार वार्ता लगभग पूरी हो चुकी हैं, और वस्तुओं तथा सेवाओं पर बातचीत अग्रिम चरण में है।

वाणिज्य मंत्रालय ने गोयल के हवाले से बयान में कहा, ‘‘हमें पीएलआई तथा हाल ही में एफटीए जैसी पिछली पहल की सफलता को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।’’

वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद भी बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल तथा डीपीआईआईटी सचिव राजेश कुमार सिंह ने मंत्रालय के कामकाज के बारे में जानकारी दी।

गोयल ने लगातार सहयोग के महत्व पर जोर दिया और आने वाले दिनों में विभिन्न नीतियों तथा कार्यक्रमों के विवरण पर गहन विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय