एनटीपीसी ने 2023-24 में 422 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन कर बनाया रिकॉर्ड

एनटीपीसी ने 2023-24 में 422 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन कर बनाया रिकॉर्ड

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने रविवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 422 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया। कंपनी ने बताया कि उसने बीते वित्त वर्ष में अब तक का उच्चतम वार्षिक बिजली उत्पादन दर्ज किया है।

एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि 2023-24 के दौरान कंपनी के कोयला संयंत्रों ने 77 प्रतिशत का लोड फैक्टर (क्षमता उपयोग) दर्ज किया।

बयान के अनुसार एनटीपीसी लिमिटेड ने 2023-24 में 422 अरब यूनिट का अपना उच्चतम वार्षिक उत्पादन दर्ज किया, जो 2022-23 की तुलना में लगभग छह प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने एक सितंबर, 2023 को 142.8 करोड़ यूनिट के साथ अपना अब तक का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन दर्ज किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय