राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: PFRDA

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: PFRDA

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के अंशधारकों की संख्या अक्टूबर के अंत तक 23 प्रतिशत बढ़कर 3.83 करोड़ पहुंच गयी।

Read More News: अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, एससी ने दी अनुमति

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं में अंशधारकों की संख्या अक्टूबर 2020 में सालाना आधार पर 23.27 प्रतिशत बढ़कर 383.12 लाख पहुंच गयी। एक साल पहले अक्टूबर 2019 में यह संख्या 310.80 लाख थी।

Read More News: JCCJ कार्यकारिणी की बैठक पर विधायक प्रमोद शर्मा ने उठाए सवाल, कहा- फर्जी है अमित जोगी की कार्यकारिणी, हम जल्द करेंगे बैठक

पीएफआरडीए के अनुसार अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अंशधारकों की संख्या सालाना आधार पर इस साल अक्टूबर के अंत में 34.51 प्रतिशत बढ़कर 2.45 करोड़ पहुंच गयी जो एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 1.82 करोड़ थी।

एनपीएस के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति अक्टूबर 2020 को 33.79 प्रतिशत बढ़कर 5.13 लाख करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 3.83 लाख करोड़ रुपये थी।

Read More News: कार्तिक-अगहन माह में राम-सीता का हुआ था विवाह, कृष्ण ने दिया था गीता का ज्ञान