ओबेन इलेक्ट्रिक का चालू वित्त वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में 20 से अधिक शोरूम खोलने का लक्ष्य

ओबेन इलेक्ट्रिक का चालू वित्त वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में 20 से अधिक शोरूम खोलने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली घरेलू कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक की चालू वित्त वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में 20 से अधिक नए शोरूम खोलने की योजना है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ओबेन इलेक्ट्रिक का इस वित्त वर्ष में उत्तर भारत में 70 से अधिक शोरूम के साथ अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने का लक्ष्य है।

यह विस्तार हाल ही में पेश की गई रोर ईजी सिग्मा मोटरसाइकिल की अच्छी मांग के बाद किया जा रहा है।

फिलहाल ओबेन इलेक्ट्रिक के पांच राज्यो में 18 शोरूम है और आने वाले समय में कंपनी का उद्देश्य है कि उत्तर भारत के सभी बड़े शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराए।

ओबेन इलेक्ट्रिक फिलहाल उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में अपने

शोरूम चला रही है।

ओबेन इलेक्ट्रिक की संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मधुमिता अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में उभरा है, जहां ग्राहकों की मांग हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक है। यह उत्साहजनक मांग सिर्फ एक चलन नहीं है, यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तेजी से अपनाने का संकेत है।’’

भाषा योगेश रमण

रमण

रमण