ओडिशा सरकार ने 278 एमएसएमई इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराया

ओडिशा सरकार ने 278 एमएसएमई इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराया

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 05:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भुवनेश्वर, 29 नवंबर (भाषा) सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ओडिशा सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 278 ऐसी इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ इस साल अप्रैल से वित्तीय प्रोत्साहन पाने वाली एमएसएमई इकाइयों की संख्या 639 पर पहुंच गई है। सूत्रों ने शनिवार कहा कि अब तक इन इकाइयों को 69.99 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन दिया जा चुका है।

मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी की अगुवाई वाली राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति ने नए प्रस्तावों पर विचार किया। मुख्य सचिव ने दो लघु उपक्रमों के लिए 2.94 करोड़ रुपये की पूंजीगत निवेश सब्सिडी को सैद्धान्तिक मंजूरी दी।

त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एमएसएमई इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन के आकलन और वितरण के लिए पारदर्शी प्रक्रिया का अनुपालन करें, जिससे अधिक से अधिक युवा उद्यमियों को इस क्षेत्र में आकर्षित किया जा सके।

भाषा अजय अजय

अजय