ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में लगभग 20 प्रतिशत का उछाल

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में लगभग 20 प्रतिशत का उछाल

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में सोमवार को लगभग 20 प्रतिशत का उछाल आया।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 35.5 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गई है।

बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 18.36 प्रतिशत बढ़कर 47.13 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 19.98 प्रतिशत बढ़कर 47.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया था।

एनएसई पर यह 19.74 प्रतिशत बढ़कर 47.66 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया।

ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 35.5 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गया है, जो इससे पिछली तिमाही में 611 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय