ओला अब नहीं लेगा कोई कमीशन, ड्राइवर रख सकेंगे पूरी कमाई

ओला अब नहीं लेगा कोई कमीशन, ड्राइवर रख सकेंगे पूरी कमाई

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता ओला ने मंगलवार को कहा कि वह वाहन चालकों से कोई कमीशन नहीं लेगा। इससे उससे जुड़े 10 लाख से अधिक ड्राइवर सवारी या आय संबंधी किसी सीमा के बगैर किराये से हुई पूरी कमाई रख सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत कैब ड्राइवर अपनी योजना खुद चुन सकते हैं और बिना किसी कटौती या सीमा के पूरा किराया भी रख सकते हैं।

यह कमीशन मॉडल पूरे देश में लागू हो चुका है। इसके दायरे में ऑटो-रिक्शा, बाइक और कैब सेवाएं आती हैं।

ओला कंज्यूमर के प्रवक्ता ने कहा, ‘पूरे भारत में शून्य प्रतिशत कमीशन मॉडल की शुरुआत सवारी सेवा व्यवसायों में एक मौलिक बदलाव को दर्शाती है। कमीशन हटाने से साझेदार ड्राइवर को बहुत अधिक स्वामित्व और अवसर मिलता है।’

प्रवक्ता ने साझेदार ड्राइवर को परिवहन परिवेश की रीढ़ बताते हुए कहा, ‘उन्हें अपनी कमाई पर पूरा नियंत्रण देने से देश भर में एक अधिक लचीला और टिकाऊ सवारी कारोबार नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी।’

ओला ने कहा कि नए कमीशन मॉडल को चरणों में लागू किया गया, जिसकी शुरुआत ओला ऑटो से हुई और फिर ओला बाइक्स और ओला कैब्स में यह लागू हुआ।

इसके साथ ही ओला ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि ड्राइवर की पृष्ठभूमि की जांच, वाहन की गुणवत्ता के मानक और ऐप पर आपातकालीन सुविधाओं सहित अन्य कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण