(Paisalo Digital Share: IBC24 News Customize)
Paisalo Digital Share: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) पैसालो डिजिटल के शेयर सोमवार को निवेशकों के लिए फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 2700 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। यह फंड कंपनी इक्विटी शेयर, विदेशी मुद्रा ब्रॉन्ड और अन्य सिक्योरिटीज के माध्यम से जुटाएगी। यह प्रक्रिया प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और अन्य स्वीकृत तरीकों से की जाएगी।
बता दें कि, पिछले शुक्रवार को कंपनी का शेयर 32.11 रुपये पर ओपन हुआ और 31.91 रुपये के दिन के निचले स्तर तक पहुंच गया। दिन के अंत में यह शेयर 0.47% की तेजी के साथ 32.40 रुपये पर बंद हुआ। 2 मई तक कंपनी का मार्केट कैप 2,923.77 करोड़ रुपये है। वहीं, पिछले एक महीने में इस शेयर में 6% से ज्यादा गिरावट आई है और इस साल की शुरुआत से अब तक लगभग 35% तक इसका भाव गिर चुका है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 82.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 29.45 रुपये रहा है।
इस स्मॉल-कैप कंपनी में बड़ी संस्थाओं की हिस्सेदारी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 77.59 लाख शेयर हैं, जो कंपनी में 1.17% की हिस्सेदारी को दर्शाता है। वहीं, SBI लाइफ इंश्योरेंस के पास 6.21 करोड़ शेयर हैं, जो 9.36% हिस्सेदारी को बताता है। इससे कंपनी में इन संस्थागत निवेशकों का भरोसा नजर आता है।
पैसालो डिजिटल एक छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। हाल ही में इसने बताया कि उसने 3400 करोड़ रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन कम्प्लीट किए हैं और 59 लाख ग्राहकों को सेवा दी है। यह उपलब्धि कंपनी ने केवल दो साल में ही हासिल की है। कंपनी भारत में कई बैंकों, जैसे कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी कर लोने देने की सेवाएं प्रदान करती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।