पेटीएम ने पहली बार मुनाफा कमाया, अप्रैल-जून तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

पेटीएम ने पहली बार मुनाफा कमाया, अप्रैल-जून तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 04:31 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) ऑनलाइन भुगतान मंच पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का अपना पहला एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 840 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून, 2025 की तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी।

इस तिमाही में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व लगभग 28 प्रतिशत बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून, 2024 की तिमाही में इसका राजस्व 1,501.6 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय