मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोषों का भारत में निवेश जनवरी-जून 2025 में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 26.4 अरब डॉलर रह गया है।
मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 32.4 अरब डॉलर था।
उद्योग पैरोकारी समूह आईवीसीए और परामर्श फर्म ईवाई की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई-दिसंबर 2024 में 23.8 अरब डॉलर का निवेश आया था और इसकी तुलना में 2025 की पहली छमाही में निवेश अधिक रहा।
भाषा अजय पाण्डेय
पाण्डेय