Pension Will Increase in 8th Pay Commission || Image- Freefincal Youtube File
Pension Will Increase in 8th Pay Commission: नई दिल्ली: साल 2025 के शुरुआत में हुई बैठक में मोदी कैबिनेट ने 8वां वेतन आयोग गठन करने की मंजूरी दी थी। जाहिर है केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से देशभर में लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि 8वें वेतन आयोग को 2026 से लागू किया जाएगा।
Read More: DA Hike: फंस गया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता! जानें कब तक नहीं होगा बढ़े हुए DA का भुगतान
Pension Will Increase in 8th Pay Commission: बहरहाल इस वेतनमान का सबसे ज्यादा फायदा सेवानिवृत्त हो चुके सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है। ‘मनीकंट्रोल’ के अनुसार, 8वें वेतन आयोग में अगर 1.92 या 2.28 फिटमेंट फैक्टर को सरकार मंज़ूरी देती है तो पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 ग्रेड पे के रिटायर्ड कर्मियों की मौजूदा पेंशन ₹13,000/ माह है जो 1.92 फिटमेंट फैक्ट लागू होने पर ₹24,960/माह व 2.28 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर ₹27,040/माह हो सकती
है।
Pension Will Increase in 8th Pay Commission: फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि टीओआर (Terms of Reference) को अगले दो से तीन सप्ताह में अधिसूचित कर दिया जाएगा और इसके साथ ही पैनल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
Pension Will Increase in 8th Pay Commission: आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय दिया जा सकता है। इस तरह रिपोर्ट 2026 की पहली छमाही तक सरकार को सौंपी जा सकती है। हालांकि, वेतन और पेंशन में संशोधन 1 जनवरी 2026 से पूर्वव्यापी रूप से किए जाएंगे और कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।
Pension Will Increase in 8th Pay Commission: केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) हर दस साल में एक बार गठित किया जाता है। सातवें वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी 2014 को हुआ था। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ने की और इसे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था। वहीं, 01 जनवरी 2016 को लागू किए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन व भत्ते में साथ ही पेंशन में भी 23.55% की वृद्धि की थी।