Petrol Diesel Price 20 November 2025: डीजल 6 रुपए महंगा, बस-ट्रक मालिकों को लगा जोर का झटका, जानिए पेट्रोल के रेट में हुआ कितना बदलाव
बिजनेस: Petrol Diesel Price 20 November 2025 महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने जोर का झटका दिया है। जी हां सरकार ने डीजल के रेट में बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीजल के रेट में बढ़ोतरी किया जाना बस-ट्रक सहित भारी वाहन मालिकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। ईंधन के नए दाम रात 12 बजे से देशभर में लागू कर दिए गए हैं।
Petrol Diesel Price 20 November 2025 मिली जानकारी के अनुसार वित्त प्रभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए डीजल में 6 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद एक लीटर डीजल का रेट 284.44 रुपए हो गए हैं। हालांकि पेट्रोल के दाम स्थिर है। पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) और संबंधित मंत्रालयों से मिले इनपुट के बाद लिया है।
The Government has revised the prices of the petroleum products following input from the Oil & Gas Regulatory Authority (OGRA) and the relevant Ministries. The new prices for the next fortnight starting from 16th November 2025 are as shared below pic.twitter.com/pG6KsOEU4g
— Ministry of Finance, Government of Pakistan (@Financegovpk) November 15, 2025
बता दें कि अधिकांश परिवहन क्षेत्र HSD पर निर्भर करता है। इसकी कीमत को मुद्रास्फीति बढ़ाने वाला माना जाता है क्योंकि यह मुख्य रूप से भारी परिवहन वाहनों, ट्रेनों और कृषि इंजन जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ट्यूब-वेल और थ्रेशर में इस्तेमाल होता है। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से सब्जियों और अन्य खाने-पीने की चीज़ों की कीमतों में विशेष रूप से इज़ाफ़ा होता है।